झगड़े से परेशान पति ने चाकू से काटा पत्नी का गला

0
422

जयपुर। श्यानगर थाना इलाके में आपसी झगड़े से तंग आकर एक युवक ने चाकू से गला काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति थाने पहुंच कर पुलिस को पत्नी की हत्या की बात कहीं। इस पर पुलिस उसे लेकर घर पहुंची तो वहां पर कमरें में महिला का लहुलुहान शव पड़ा मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी है।

थानाधिकारी कैलाश चंद मीणा ने बताया कि काजल सरकार (35) निवासी पश्चिम बंगाल पत्नी प्रीति सरकार (32) के साथ श्याम नगर इलाके में रह रहा था। शनिवार सुबह काजल सरकार थाने पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी कि उसने अपनी पत्नी प्रीति सरकार की हत्या कर दी है। इस पर पुलिस जाब्ता काजल को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंचा तो वहां प्रीति सरकार का शव खून से लथपथ मिला।

उसके गले और पेट में चाकू से वार किए गए थे। इस पर पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर थाने ले आई। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम को भी बुलाया। इसके बाद प्रीति शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका प्रीति के साथ तीन दिन से झगड़ा चल रहा था। शनिवार सुबह भी उसका पत्नी से झगड़ा हुआ था। इस दौरान उसने चाकू से प्रीति का गला काट दिया और फिर पेट में वार कर उसकी हत्या कर दी। हालांकि झगड़े का मुख्य कारण आरोपी अभी तक नहीं बता पाया है। घटना के दौरान प्रीति का पहले पति से हुआ दस साल का बेटा भी मौके पर मौजूद था। आरोपी ने उसके सामने ही प्रीति का गला काट दिया था।

यह घटना देखकर वह घबरा गया और मौके से भाग निकला। लोगों के बुलाने और पुलिस के आने पर वह दोबारा घर पहुंचा। पुलिस बच्चे से भी इस घटनाक्रम को लेकर जानकारी जुटा रही है। लेकिन आंखों के सामने मां की हत्या देकर वह काफी डरा हुआ है और वह कुछ भी नहीं बोल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here