लोहे की रॉड से एक बुजुर्ग महिला की हत्याः पोते ने की अपने साथी के साथ दिया वारदात को अंजाम

0
233

जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके में लोहे की रॉड से एक बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है। दोस्त के साथ लूट की वारदात करने उसका पोता घर में घुसा था। विरोध करने पर लोहे की रॉड से दादी की हत्या कर गहने-नकदी लूटकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कांवटिया अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने हत्या के मामले में नाबालिग पोते और उसके दोस्त को पकड़ कर पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि गोकुलपुरा निवासी सुरेश कुमावत (36) ने मामला दर्ज करवाया है कि शिल्प कॉलोनी झोटवाड़ा में रहने वाली उसकी दादी नानगी देवी (70) की हत्या की गई है, जो अपने तीन बेटों के परिवार के साथ रहती थी। दस मई को दोपहर दादी नानगी देवी घर में अकेली थी। इस दौरान लूट की नीयत से बदमाश घर में घुस कर लोहे की रॉड से कमरों में रखे बक्सों के लॉक तोड़ दिए। बक्सों में रखे सोने-चांदी के गहने और नकदी लूट कर जाने लगे तो दादी नानगी देवी के विरोध करने पर उनके सिर पर लोहे की रॉड से वार कर मार डाला।

वहीं कुछ देर बाद चाचा अवतार किशन घर पहुंचे तो अंदर फर्श पर दादी नानगी की लाश पड़ी हुई थी। उनके मुंह पर खून के निशान थे। बक्सों के लॉक टूटे होने के साथ उसमें रखे गहने-कैश गायब थे। दादी की लाश के पास लोहे की रॉड और पत्ती पड़ी हुई थी। हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमॉर्टम के लिए शव को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि लूट का विरोध करने पर बुजुर्ग महिला नानगी की हत्या की गई है और घर के बरामदे में नानगी का टूटा हुआ चश्मा चुड़िया पड़ी मिली।

परिवारिक सदस्यों से पूछताछ करने पर नाबालिग पोते पर शक गया। परिजनों का कहना था कि गत फरवरी महीने में नाबालिग पोते ने घर से 2.50 लाख रुपए चुरा थे। पुलिस टीम ने फरार नाबालिग पोते को ढूंढकर पूछताछ की। पूछताछ में नाबालिग ने अपने दोस्त शहजात के साथ जुर्म करना कबूल किया है। इस पर पुलिस ने आरोपी दोस्त शहजात (21) निवासी अग्रवालों का मोहल्ला झोटवाड़ा को गिरफ्तार किया है और साथ ही नाबालिग पोते निरूद्व किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here