जयपुर बम ब्लास्ट की सोलहवीं बरसी पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

0
466
Mass Hanuman Chalisa recitation organized on the sixteenth anniversary of Jaipur bomb blast.
Mass Hanuman Chalisa recitation organized on the sixteenth anniversary of Jaipur bomb blast.

जयपुर। राजधानी जयपुर में 13 मई 2008 की शाम को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए जौहरी बाजार ,सांगानेरी गेट स्थित पूर्व मुखी हनुमान मंदिर में सोमवार संध्या काल में एक विशाल सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में जयपुरवासी हनुमान चालीसा के पाठ में सम्मलित हुए और बजरंग बली से सुख-शांति और खुशहाली की प्रार्थना की।

सांगानेरी गेट पूर्व मुखी हनुमान मंदिर महंत मदन लाल शर्मा ने बताया कि 16 साल पहले 13 मई 2008 को विभिन्न् स्थानों पर सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे। जिसमें 71 निदोष लोग शहीद हो गए थे। बम ब्लास्ट की 16वीं बरसी पर निर्दोष शहीदों की आत्मा की शांति के लिए सोमवार को विशाल सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया है। जिसमें सैकड़ो की संख्या में जयपुरवासियों ने अपनी भूमिका निभाई है।

मंगलवार को किया जाएगा हनुमान जी महाराज का दुग्धाभिषेक

14 मई, मंगलवार को पूर्व मुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जी का दुग्धाभिषेक किया गया है और साथ ही सभी लोगों द्वारा हनुमान जी महाराज से बम ब्लास्ट में शहीद हुए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करेंगे और इस तरह की कोई अप्रिय घटना दोबारा न हो। इसकी हनुमान जी महाराज से प्रार्थना की जाएगी।  इस  दुग्धाभिषेक  कार्यक्रम में शहीद हुए लोगों के परिजन सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here