परशुराम जन्मोत्सव का 3 दिवसीय कार्यक्रम धूमधाम से हुआ

0
145
The 3-day program of Parshuram Janmotsav took place with great pomp and show.
The 3-day program of Parshuram Janmotsav took place with great pomp and show.

जयपुर। ब्राह्मण सभा समिति एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में हुआ 3 दिवसीय परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम हर्ष एवं उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।श्री परशुराम जी भगवान की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा श्री आर आर नगर, पत्रकार कॉलोनी में स्थित विघ्नेश्वर महादेव मंदिर से प्रारम्भ हुई, जिसे मनोहर दास महाराज, चिंता हरण काले हनुमान जी मंदिर द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम के आयोजक नरेन्द्र वशिष्ठ (ब्राह्मण सभा समिति) एवं लव शर्मा (अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद) ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बलवंत व्यायाम शाला के दिग्गज पहलवानो द्वारा पूरे रास्ते अपने करतब दिखाए। सभी महिला-पुरुष एवं बच्चे परशुराम जी के नाम का केसरिया दुपट्टा पहने चल रहे थे। जगह जगह कई समिति एवं संगठनों द्वारा शरबत, ठण्डाई एवं कोल्ड ड्रिंक्स पिलाई गई।

पूरे रास्ते शोभायात्रा में महिला एवं पुरुषो ने जमकर डांस किया। आकर्षक झांकियां देखने लायक़ थी। बैंड बाजों एवं परशुराम जी की झांकी को देखने लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा। पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अंत तक साथ रहे। शाम करीब 7.30 बजे शोभायात्रा अपने गन्तव्य स्थल श्री बुरजाली नीमडी वाले बालाजी मंदिर पहुंची। मंदिर में आरती एवं प्रसादी वितरण किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक राम इंदौरिया, सुरेश जोशी, पत्रकार कॉलोनी अध्यक्ष अजय शुक्ला, परशुराम सेना प्रदेश मिडिया प्रभारी धीरज मिश्रा,महेश शर्मा एडवोकेट, पुष्पेंद्र , दिनेश,अवधेश, अंतिम इंदौरिया, गोगी इंदु शर्मा आस्था वशिष्ठ ज्योति, रचना,आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here