जन जागृति यात्रा के लिए राजस्थान पहुंचे शंकराचार्य अवि मुक्तेश्वरनंद महाराज

0
306
Shankaracharya Avi Mukteshwarnand Maharaj reached Rajasthan for Jan Jagriti Yatra
Shankaracharya Avi Mukteshwarnand Maharaj reached Rajasthan for Jan Jagriti Yatra

जयपुर। जन जागृति यात्रा के लिए जगद्गुरू अवि मुक्तेश्वरनंद महाराज सोमवार को राजस्थान पहुंचे । जिसमें उन्होने गाय माता को राष्ट्र दर्जा देने व सनातन को बचाने के लिए सोंच समझकर आम चुनावों में वोट देने की बात कही। उन्होने कहा की इस बार वोटिंग प्रतिशत काफी कम हुआ है। वो हमारी मुहिम का ही असर है अब समय आ गया है कि सनातन को बचाना है तो सोंच समझकर आम चुनावों में वोट दे।

जगद्गुरु अवि मुक्तेश्वरनंद सरस्वती शंकराचार्य सोमवार को अपने राजस्थान के प्रवास पर आए। वो यहां राजस्थान के 50 जिलों में गाय को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए जन जागृति यात्रा निकालेंगे। उनका कहना है कि हमें उमीद थी कि दोनों ही पार्टियां अपने घोषणा पत्र में गाय को विशेष दर्जा देंगी, लेकिन ये एक दुर्भाग्य है कि दोनों ही पार्टियों ने ऐसा नहीं किया।

उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से गायों की कटाई की जा रही है वो दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने दिल्ली तक यात्रा निकाली थी, लेकिन उसका कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सनातन को बचना है तो सोंच समझकर आम चुनावों में वोट दें। साथ ही कहा कि जिस तरह से वोटिंग प्रतिशत कम हुआ है, वो हमारी मुहिम का ही असर है।

उन्होंने कहा कि 33 करोड़ देवी देवता हैं, वैसे ही 33 करोड़ स्वयंसेवक बना रहे हैं। इसका कारण ये है कि कम से कम 33 करोड़ गाय सेवक हों। उन्होंने कहा कि आज हमने 73 ऐसी पार्टियां तैयार की हैं, जो सिर्फ सनातन धर्म पर काम करेंगी। गो माता को राष्ट्रमाता बनाने की जो हमने मुहिम शुरू की है, उसको आगे ले जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here