दादी-पोता हत्याकांड प्रकरण: हत्या करने वाला आरोपित गिरफ्तार

0
326

जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में स्थित रघुनाथपुरी में 13 मई की देर शाम शराब के नशे में किराएदार चंद्रपाल बैरवा ने धारदार हथियार से मकान मालकिन प्रेम देवी (55) और उसके पोते गौरव की हत्या करने के मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि कचरा फैलाने की बात को आए दिन झगडा होता है। इससे वह ताव में आ गया और प्रेम देवी और गौरव की हत्या कर शव घर में बने पानी के टैंक में डाला।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि सांगानेर थाना इलाके में स्थित रघुनाथपुरी में 13 मई की देर शाम दादी प्रेम देवी और उसके पोते गौरव की चाकू से हत्या करने वाले आरोपी चंद्रपाल बैरवा निवासी माधोराजपुरा जयपुर ग्रामीण हाल दिल्ली हाल किराएदार रघुनाथपुरी को गिरफ्तार किया है। जिसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया । जहां से उसे तीन दिन का पुलिस रिमांड सौंपा है।

चोरी के वाहन सहित वाहन चोर गिरफ्तार

जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने  वाहन चोरों के खिलाफ शिवदासपुरा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एक वाहन चोर प्रहलाद बैरवा को गिरफ्तार किया है और उसके पास से  चोरी का एक दुपहिया वाहन बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध)  दिगंत आनन्द ने बताया कि  सीएसटी ने शिवदासपुरा थाना इलाके में कार्रवाई करते  वाहन चोर प्रहलाद बैरवा निवासी चाकसू जिला जयपुर  को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का एक दुपहिया वाहन जब्त किया है।  गिरफ्तार आरोपी नशा करने का आदी है जो मोटरसाइकिल की चोरी करता है एवं चोरी की मोटरसाइकिल से अन्य सामान चोरी कर नशा करना बताया। आरोपी से पूछताछ जारी है जिससे और वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here