कागज की रद्दी की आड़ में डोडा चूरा तस्करी करते एक गिरफ्तार, ट्रक से 490 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त

0
352
One arrested for smuggling doda sawdust under the guise of paper waste
One arrested for smuggling doda sawdust under the guise of paper waste

जयपुर/चित्तौड़गढ़। चितौड़गढ़ जिले की थाना गंगरार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए एक ट्रक से कुल 22 कट्टों में भरा 490 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा को ट्रक सहित जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी ट्रक में डोडा चूरा को कागज की रद्दी से भरे कट्टों के नीचे छिपा कर ले जा रहा था।

एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी परबत सिंह जैतावत व डीएसपी गंगरार रविन्द्र प्रताप सिंह के सुपरविजन में शुक्रवार को एसएचओ गंगरार मोती राम मय पुलिस जाप्ता गश्त पर थे। इसी दौरान चौगावड़ी पुलिया सर्विस रोड़, नेशनल र्हाइवे-48 पर आगे चल रहे ट्रक चालक ने पुलिस टीम को देख गाड़ी की गति तेज कर दी।

पुलिस टीम ने पीछा किया तो ट्रक का खलासी चलती ट्रक से कूद कर भागने लगा। जिसका पुलिस ने पैदल पीछा कर रोका। इसी दौरान कुछ आगे पुलिस ने ट्रक के आगे सरकारी जीप को लगा कर ट्रक को रोका तो चालक उतर कर भाग गया।

तलाशी में ट्रक के अंदर कागज की रद्दी के कट्टे के निचे छुपाया हक़ कुल 22 कट्टे में 490 किलो ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा भरा हुआ होना पाया गया। अवैध अफीम डोडा चूरा व तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को जब्त कर मौके से आरोपी शाहपुरा जिले के कनेछन कलां थाना फुलिया कलां निवासी 36 वर्षीय रामरतन उर्फ रतन लाल पुत्र दुधा लाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया, इस सम्बन्ध में पुलिस थाना गंगरार पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here