महिला दुकानदार से शराबी ने की हाथापाई

0
195

जयपुर। जवाहर नगर थाना इलाके में एक शराबी युवक ने महिला दुकान से हाथापाई करने के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया। महिला जवाहर नगर में अरोड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाती है। आरोपी युवक पन्द्र मई को उसकी दुकान पर आया। शराब के नशे में मारपीट, गाली गलौज और छेड़छाड़ करने लगा। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी विनीत मेहता के खिलाफ टीना अरोड़ा ने शिकायत दी है। वह पन्द्रह मई को अपनी दुकान अरोड़ा इलेक्ट्रोनिक्स पर बैठी हुई थी। तभी विनीत मेहता नामक व्यक्ति शराब पीकर मेरी दुकान पर आया। बदतमीजी से बात करने लगा। इस पर टीना ने आरोपी से तमीज से बात करने के लिए कहा। वह महिला को गाली गलोच करने लगा। उसके गाल पर थप्पड़ मारा।

वो कपड़े पकड़कर दुकान से बाहर खींचने लगा। आरोपी ने धमकी दी कि वह उसे देख लेगा। पूर्व में भी युवक परेशान कर चुका है। आरोपी के दुकान में आकर मारपीट करने का वीडियो पीड़िता की ओर से पुलिस को दिया गया है। पीड़िता की शिकायत और वीडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली हैं।

पिस्टल दिखाकर युवक से मारपीट कर कार से निकाल ले गए डेढ़ लाख व लेपटॉप

करधनी थाना इलाके में एक युवक से बदमाश ने पिस्टल दिखाकर मारपीट की और उसकी कार से शीशा तोड़ाकर लेपटॉप व डेढ़ लाख रुपए निकाल कर ले गए। पुलिस के अनुसार पटेल मार्ग मानसरोवर निवासी हरीश जैनानी ने मामला दर्ज करवाया कि वह दौ सौ फीट रोड पर स्थित एक मैरिज गार्डन गया था।

वहां पर पिंटू हरियाणा ने मैरिज गार्डन के बाहर ही उसे रोक किया और उसके साथ मारपीट की। पिस्टल दिखाकर पिंटू ने उसे डराया धमकाया। इसके बाद उसकी कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा लेपटॉप और डेढ़ लाख रुपए निकाल कर ले गए। इसके बाद पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here