अपहरण कर लाखों रुपये की फिरौती मांगने वाली गैंग के इनामी को पुलिस ने दबोचा

0
309
Police caught the reward of the gang that kidnapped and demanded ransom of lakhs of rupees.
Police caught the reward of the gang that kidnapped and demanded ransom of lakhs of rupees.

जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने अपहरण कर लाखों रुपए की फिरौती मांगने वाली गैंग के 15000 रुपए के इनामी बदमाश को पकड़ा है। डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाने में दर्ज मुकदमा नम्बर 444 /2023 में परिवादी का अपहरण कर आरोपी जय कुमार उर्फ जय सिंधी स्वयं के फार्म हाउस कुन्दनपुरा खो-नागोरियन जयपुर पर ले गए, जहां जय सिंधी द्वारा हथियार दिखाकर परिवादी के खाते से एक लाख रुपए करण आसवानी उर्फ कमल सिंधी के खाते में ट्रांसफर करवाए।

आरोपी करण आसवानी उर्फ कमल सिंधी, संजय राय सिंघानी, बृजेश पाल उर्फ ब्रिजेश चौधरी को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। 15000 रुपए के इनामी जय सिंधी को शनिवार को पुलिस ने कपूरावाला मुहाना से अरेस्ट कर लिया। पुलिस से बचने के लिए आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। जय सिंधी जिला स्तर पर टॉप 10 वांटेड में शामिल है और वह शिप्रापथ थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here