भरतपुर में परिवहन विभाग के उड़नदस्ते की आकस्मिक चैंकिग में मिली 75 हजार रुपये की संदिग्ध राशि

0
251
Suspicious amount found in surprise checking by flying squad of transport department in Bharatpur
Suspicious amount found in surprise checking by flying squad of transport department in Bharatpur

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की भरतपुर टीम ने रविवार को जयपुर-भरतपुर हाईवे पर लुधावई टोल प्लाजा पर कार्रवाई करते हुये परिवहन विभाग के उड़नदस्ते पर आकस्मिक चैंकिंग कर कार्मिकों के कब्जे से 75 हजार रुपये से अधिक की संदिग्ध राशि बरामद की है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की भरतपुर टीम को एक गोपनीय शिकायत मिली थी कि परिवहन विभाग के उड़नदस्ते की ओर से जयपुर-भरतपुर हाईवे पर लुधावई टोल प्लाजा एवं अन्य स्थानों पर आने-जाने वाले ट्रकों से अवैध वसूली की जाती है। जिस पर एसीबी की भरतपुर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर रविवार को आकस्मिक चैंकिंग की कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग के उड़नदस्ते की गाड़ी से 75 हजार रूपये से अधिक की अवैध राशि बरामद की है।

साथ ही एसीबी ने मौके पर उपस्थित मिले परिवहन कार्यालय भरतपुर के परिवहन निरीक्षक मनोज कुमार सिंघल और संविदा सुरक्षाकर्मी ओम प्रकाश, कुंवरसिंह, दाउदयाल, यदुवीर सिंह, कुमरपाल सहित प्राईवेट व्यक्ति राकेश कुमार से संदिग्ध राशि के बारे में पूछताछ की जा रही है। एसीबी भरतपुर टीम संदिग्ध कामिकों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here