नंदोत्सव में कन्हैया कुंज में हुई खुशियों की उछाल

0
220
There was a surge of happiness in Kanhaiya Kunj during Nandotsav.
There was a surge of happiness in Kanhaiya Kunj during Nandotsav.

जयपुर। गोपालपुरा बाईपास शक्ति नगर कन्हैया कुंज में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अंदर आज नंदोत्सव मनाया । व्यास पीठ से कथावाचक वृंदावन धाम के प्रदीप गौड़ महाराज अपनी ओजस्वी वाणी से भक्तों को कथा का श्रवण करवा रहे हैं । नंदोत्सव के अवसर पर पूरे कथा स्थल को गुब्बारे और बंदरवाल चुन्नीयो से सजाया । कथा के प्रसंग में महाराज ने कहा कि जब जब धरती पर पाप का का बोझ बढ़ा तब तब भगवान ने पृथ्वी लोक में अलग-अलग रूप में अवतार लेकर भक्तों की सुरक्षा की ।

जन्मोत्सव के उपलक्ष में महिलाओं के द्वारा बधाई गान कान्हा के जन्म की खुशियां मनाई इस मौके पर खिलौने कपड़े फल फ्रूट सूखे मेवे की जमकर उछाल हुई । भक्तों ने कृष्ण जन्म के अवसर पर भक्ति करके भगवान का जन्मोत्सव मनाया आयोजक शंभू दयाल सैनी कैलाशचंद सैनी हनुमान सहाय सैनी राकेश कुमार सैनी ने पोथी पूजन कर महाआरती की । 21 मई को रुक्मणी विवाह की कथा होगी । 23 मई को हवन यज्ञ भंडारे के साथ भागवत कथा की पूर्णाहुति होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here