फोन पर बात करने को लेकर मां-बेटी में झगड़ाः हाथापाई में बेटी के सिर पर चोट लगने से मौत

बिंदायका थाना इलाके में स्थित मुडियारामसर के मारूति विहार कॉलोनी में फोन पर बात करने को लेकर मां –बेटी में कहासुनी हो गई और बात इतनी बढ़ गई की मां –बेटी में हाथापाई हो गई ।

0
360

जयपुर। बिंदायका थाना इलाके में स्थित मुडियारामसर के मारूति विहार कॉलोनी में फोन पर बात करने को लेकर मां –बेटी में कहासुनी हो गई और बात इतनी बढ़ गई की मां –बेटी में हाथापाई हो गई । हाथापाई के दौरान बेटी के सिर में चोट लगने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया।

थानाधिकारी भजन लाल ने बताया कि सोमवार को मारूति विहार कॉलोनी में रहने वाली निकिता (22) पुत्री ब्रजेश सिंह  अपने घर पर प्रथम मंजिल पर कमरे में किसी युवक से मोबाइल पर बात कर रही थी। इसी दौरान निकिता की मां भी वहां पहुंच गई और मोबाइल पर किसी युवक से बात करने को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इसी दौरान निकिता ने अपनी मां से हाथापाई शुरू कर दी।

हाथापाई के दौरान निकिता के सिर में चोट लग गई और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले भी मोबाइल पर बात करने को लेकर निकिता का अपनी मां से झगड़ा हुआ था। इस दौरान निकिता ने अपनी मां के साथ मारपीट की थी। फिलहाल पुलिस ने मां को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here