एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की कार्रवाई: झारखंड से तस्करी कर लाया जा रहा 5 करोड़ रुपए कीमत का अवैध डोडा पोस्त चूरा पकड़ा

0
228
Illegal doda poppy powder worth Rs 5 crore being smuggled from Jharkhand caught
Illegal doda poppy powder worth Rs 5 crore being smuggled from Jharkhand caught

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने अजमेर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक ट्रक से झारखण्ड के रांची से तस्करी कर लाया गया 30 क्विंटल 263 अफीम डोडा पोस्त की खेप पकड़ी है। मौके से पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर रामनारायण बिश्नोई (55) निवासी मंडला कलां थाना लोहावट जिला फलोदी को गिरफ्तार किया गया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि अजमेर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात को यह कार्रवाई की गई। टीम को जानकारी मिली कि एक ट्रक में झारखंड से तस्करी कर भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त राजस्थान लाया जा रहा है। सूचना पर तकनीकी आधार पर एजीटीएफ ने ट्रक का पीछा किया और किशनगढ़गढ़ थाना पुलिस को सूचित कर नाकाबंदी करवाई गई।

नाकाबंदी में संदिग्ध ट्रक को रुकवा तलाशी ली गई तो उसमें रखे 147 से कुल 30 क्विंटल 263 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ड्राइवर रामनारायण बिश्नोई ने पुलिस को बताया कि नागौर के अलाय निवासी सुनील विश्नोई ने यह माल मंगवाया है, जिसे वह देने जा रहा था। अवैध मादक पदार्थ एवं ट्रक जप्त कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया।

एडीजी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश के सुपरविजन एवं इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, रविंद्र सिंह महावीर सिंह, कमल सिंह, राकेश जाखड़ कांस्टेबल, कांस्टेबल नरेश व चालक सुरेश की विशेष भूमिका एवं हेड कांस्टेबल शंकर दयाल व कांस्टेबल सोहन देव की तकनीकी भूमिका रही।

इस कार्रवाई में अजमेर जिले में थाना किशनगढ़ से एसएचओ रुपा राम, एएसआई गोविंद, हेड कांस्टेबल सुरेश, कांस्टेबल रामकुमार, प्रदीप, शैतान सिंह, हरिराम, तेजराम व अखेराम, थाना गांधीनगर से एसएचओ अशोक बिशू, एएसआई रणवीर, हेड कांस्टेबल बीरबल, कांस्टेबल हनुमान सहाय, नंदा राम व गजेंद्र का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here