ट्रक लेकर आए चोर चौदह लाख रुपए के बीसलपुर लाइन के पाइप ले गए

0
247

जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में चोर ट्रक लेकर आए और बीसलपुर लाइन के 14 लाख रुपए के पाइप भरकर ले गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अब पाइप चोरों की तलाश कर रही है। बीसलपुर लाइन के पाइप रोड किनारे रखे हुए थे। जांच अधिकारी एसआई अशोक कुमार ने बताया कि ऑफशोर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी जयपुर के प्रोजेक्ट मैनेजर पवन शर्मा (40) ने मामला दर्ज करवाया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से बीसलपुर जय प्रदाय योजना में पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम कंपनी को मिला है। 13 अगस्त से कंपनी की ओर से बीसलपुर पानी की पाइप लाइन बिछाई जा रही है। नारायण विहार में भारत माता सर्किल के पास 400 एमएमडीआई पाइप बिछाने के लिए रोड किनारे रखे हुए थे।


21 मई को दिन-दहाड़े ट्रक में सवार होकर आए चोरों ने वारदात की। रोड किनारे रखे 49 पाइप को बदमाश ट्रक में लोड कर चोरी कर ले गए। देर शाम संभालने पर पाइप कम मिलने पर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो फुटेज में ट्रक सवार चोरों की करतूत मिली। मानसरोवर थाने में फुटेज के आधार पर चोरी का मामला दर्ज करवाया। चोरी गए पाइप की कीमत करीब 14 लाख रुपए है। पुलिस फुटेज के आधार पर ट्रक और चोरों को ढूंढ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here