26 मई को थैलीसीमिया पीड़ितों के लिए रक्तदान शिविर

0
259

जयपुर। 26 मई को जयपुर की 30 साल से समाज सेवा में कार्यरत सामाजिक संस्था श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति द्वारा थैलीसीमिया से पीड़ितों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 8 मई को विश्व थैलेसीमिया दिवस का आयोजन पूरे विश्व स्तर पर किया जाता है । इसी कड़ी में हर महीने के चौथे रविवार को श्री श्याम महोत्सव समिति के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है।

श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति के संरक्षक ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि समिति पिछले 30 सालो से लगातार निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर रही है एवं जरूरतमंद लोगों को राजस्थान के ब्लड बैंकों से रक्त उपलब्ध करवाया जाता है। शिविर में सहायक हैप्पी प्वाइंट ग्रुप ऑफ स्कूल्स एवं श्री अग्रवाल सेवा समिति विद्याधर नगर है।

ओमप्रकाश मोदी ने सभी जयपुर वासियों से निवेदन किया है की रक्तदान महादान होता है। स्वयं रक्तदान करें एवं अपने परिवार और मित्रों को इसके लिए प्रेरित करे। शिविर धनश्री प्लस बी 2 बेसमेंट विद्याधर नगर जयपुर में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here