श्री श्याम सखा परिवार का 26 मई को प्रथम चिकित्सा शिविर

0
628
First medical camp of Shri Shyam Sakha family on 26th May
First medical camp of Shri Shyam Sakha family on 26th May

जयपुर। श्री श्याम सखा परिवार सेवा समिति का प्रथम विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर 26 मई को मानसरोवर विजयपथ श्री श्याम मंदिर में लगाया जाएगा। शिविर आयोजक ए एम आर सी हॉस्पिटल के असिस्टेंट मैनेजर डॉक्टर प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर का शुभारंभ श्री श्याम सखा परिवार के सदस्यों द्वारा बाबा की पूजा महाआरती के साथ शुभारंभ होगा ए एम आर सी हॉस्पिटल के डॉक्टर की टीम शिविर में अपनी सेवाएं देगी । शिविर में नि शुल्क विभिन्न तरह की जांचे बीपी शुगर ई सी जी की जांच जनरल फिजिशियन स्त्री रोग विशेषज्ञ अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ की टीम अपनी सेवाएं देगी ।

शिविर लगाने का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है सेवा समिति के द्वारा आर्थिक दृष्टि से पिछडे कमजोर लोगों के लिए जगह-जगह इस तरीके के शिविर जयपुर शहर में अलग-अलग जगह लगाए जाएंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here