विश्व पर्यावरण दिवस पर हुआ पौधारोपण:जिले के चिकित्सालयों और सार्वजनिक स्थानों पर लगाए पौधे

0
180
Tree plantation on World Environment Day
Tree plantation on World Environment Day

जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को जिले के चिकित्सालयों और सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण हुआ। इस अवसर पर चिकित्सालयों और सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि जिले में समस्त चिकित्सा संस्थानों पर पौधे लगाए गए और इनकी सार संभाल का प्रण लिया गया।

वर्ष 2024 की थीम “भूमि पुनस्थापना, मरुस्थलीकरण और सूखा लचीलापन” पर पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति नजरिया बदलने का संदेश दिया गया। उन्होंने बताया आमजन से अपील की कि आमजन इस अवसर पर अधिकाधिक पौधे लगाए और सामाजिक जीवन मे सकारात्मक जिम्मेदारी निभाए। पौधारोपण करने के साथ ही पर्यावरण प्रदूषण का व्यक्ति के स्वास्थ्य गंभीर दुष्परिणाम की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here