जयपुर। गांधी नगर मोड़ स्थित एक व्यावसायिक कॉम्लेक्स की आठवीं मंजिल गुरुवार शाम शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग की सूचना पर दो दमकल और एक हाइड्रोलिंग दमकल मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स में लगे फायर फायटिंग सिस्टम की मदद से ही आग पर काबू पा लिया। आग से वहां पर रखा पुराना सामान जल गया। यह घटना शाम करीब पौने सात बजे की है। आग की घटना के बाद टोंक रोड पर जाम लग गया। आग की घटना के बाद यहां पर एक से दो किमी लम्बा जाम लग गया था। आग बुझाने के बाद पुलिस ने जाम को क्लियर किया।
सीएफओ गौतम लाल ने बताया कि गांधी नगर मोड़ पर स्थित व्यावसायिक कॉम्लेक्स की आठवीं मंजिल पर अचानक आग लग गई थी। यहां पर पुराना सामान रखा था। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने वहां पर लगे अग्निशमन उपकरणों की मदद से ही आग पर काबू पा लिया। आग से पुराना कबाड़नुमा सामान जला है। आग की सूचना दो दमकल पर हाइड्रोलिंग सिस्टम वाली दमकल भी पहुंच गई थी।




















