कार का शीशा खुलवा कर बदमाशों ने पार किए दो मोबाइल

0
247

जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में दो बदमाश चालक से कार का शीशा खुलवा कर बातों में लगाकर डैशबोर्ड पर रखे दो मोबाइल पार कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार महावीर नगर निवासी किशन डागा ने मामला दर्ज करवाया कि वह किसी काम से बाजार गया था।

गोपालपुरा पुलिया के नीचे बत्ती पर खड़े रहने के दौरान दो युवक आए और शीशा बजाया। कांच खोलने पर युवक ने उसे बातों में लगा लिया और ध्यान भटका कर डैशबोर्ड पर रखे 2 मोबाइल पार कर लिए। ठगी का पता चलने पर उसने वापस गोपालपुरा पुलिया के नीचे जाकर बदमाशों को खोजने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं मिले। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

स्कूटी सवार छीन ले गया महिला का पर्स

मानसरोवर थाना इलाके में स्कूटी सवार एक बदमाश महिला के हाथ पर झपट्टा मार कर पर्स छीनकर ले गया। इस अप्रत्याशित घटना में वह कुछ समझ पाती तब तक बदमाश तेज गति से स्कूटी चलाकर गलियों में ओझल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

पुलिस के अनुसार शांति नगर निवासी नीतू जायसवाल ने मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार से घर जा रही थी। गुर्जर की थड़ी पर पीछे से स्कूटी सवार एक बदमाश आया और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर पर्स छीनकर ले गया। घटना 7 जून की है। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here