ऑपरेशन एंटीवायरस: अलवर पुलिस ने किया साइबर ठग को गिरफ्तार

0
206
Operation Antivirus: Alwar police arrested cyber thug
Operation Antivirus: Alwar police arrested cyber thug

जयपुर/अलवर। अलवर जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटीवायरस के अंतर्गत थाना नौगांवा पुलिस ने साइबर फ्रॉड प्रभावित गांव रूपवास में दबिश देकर एक साइबर ठग वसीम अकरम (23) को गिरफ्तार कर ठगी की घटना में प्रयुक्त दो एंड्राइड मोबाइल बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय एवं आईजी रेंज के निर्देश पर ऑनलाइन ठगी करने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन एंटीवायरस चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत नौगांवा थाना पुलिस ने साइबर ठगी से प्रभावित गांव रूपवास में दबिश देकर आरोपी वसीम अकरम को गिरफ्तार किया है। इसके पास मिले दोनों मोबाइल में साइबर ठगी से संबंधित दस्तावेज पुलिस को मिले हैं।

गिरफ्तार आरोपी वसीम अकरम विभिन्न तरीकों से साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देता है। फर्जी सिम से सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर आर्मी मैन बन सस्ते में वाहन बेचे तथा पेन पेंसिल के ऐड डालकर लोगों को झांसा देकर ठगी किया करता है। ठगी की रकम फर्जी नंबर से बने विपिन पेमेंट गेटवे पर बने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लेता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here