फोर्टी का 22 सदस्यीय दल व्यावसायिक यात्रा पर आयरलैंड जाएगा

0
223
Forty's 22-member team will go to Ireland on a business trip
Forty's 22-member team will go to Ireland on a business trip

जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी ) का 22 सदस्यीय दल द्विपक्षीय व्यापारिक यात्रा पर आयरलैंड जाएगा। सोमवार को फोर्टी कार्यालय में आयरलैंड दौरे की तैयारियों पर समीक्षा बैठक हुई। इसमें संरक्षक सुरजाराम मील, अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, वुमन विंग एडवाइजर ऊषा अग्रवाल, उपाध्यक्ष नीलम मित्तल, अंजू नागौरी, यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, आयरलैंड कमेटी के चेयरमैन विनोद शर्मा, सदस्‍य महेश जैन, कमलकांत पाराशर, राहुल खंडेलवाल, अनुराग अग्रवाल, विजय अग्रवाल ने भाग लिया।

यह दस दिवसीय यात्रा 23 जून से शुरू होगी। सुरजाराम मील ने बताया कि अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रतीक है कि अब पश्चिमी देश फोर्टी जैसे शीर्ष संगठनों को द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। इस यात्रा से राजस्थान के व्यापार के लिए पश्चिमी देशों में नए रास्ते खुलेंगे।

सुरेश अग्रवाल अग्रवाल ने बताया कि तीन दिन तक आयरलैंड में प्रवासी राजस्थानियों के साथ वहां के उद्योगपतियों और सरकार के प्रतिनिधियों के साथ राजस्थान और आयरलैंड के बीच व्यापार बढ़ाने और औद्योगिक निवेश की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।

जाहिर है इससे राजस्थान के उद्योग और व्यापार को नया बाजार और निवेश के नए अवसर मिलेंगे। इस यात्रा कमेटी के चेयरमैन विनोद शर्मा ने बताया कि इस राजस्थान फाउंडेशन आयरलैंड ने फोर्टी को व्यापारिक यात्रा के लिए आमंत्रित किया है। इसमें फाउंडेशन के उपाध्‍यक्ष कुलदीप जोशी की महत्वपूर्ण भूमिका है।

इसमें 24 जून को कैसल में फोर्टी दल की पहली बैठक होगी, जिसमें प्रवासी राजस्थानियों के साथ आयरलैंड के उद्योगपति और सरकार के प्रतिनिधि भाग लेंगे। 25 जून को कैसल के मेयर के साथ नेटवर्किंग लंच होगा। 26 जून को राजधानी डबलिन स्थित आयरलैंड पार्लियामेंट में फोर्टी दल का स्वागत किया जाएगा। इसमें आयरलैंड सरकार के विदेश, उद्योग, विदेश और विनिवेश मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here