जयपुर। भांकरोटा थाना इलाके में एक हॉस्पिटल में मंगलवार सुबह युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का गेट तोड़कर अंदर पहुंची तो उसका शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतक के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इनकार किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
थानाधिकारी राजकुमार मीना ने बताया कि भरतपुर के नगर निवासी वी रमन सिंह (19) आत्महत्या की है,जो भांकरोटा स्थित एक नेचरोपैथी हॉस्पिटल में सफाई कर्मचारी है। हॉस्पिटल में रहने के लिए बने कमरों में रहता है। मंगलवार सुबह उसने अपने कमरे में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आने पर हॉस्पिटल स्टाफ उसे बुलाने पहुंचा। काफी आवाज लगाने व गेट खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला।
खिड़की से अंदर देखने पर कमरे में वी रमन सिंह फंदे से लटका दिखाई दिया। आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गेट तोड़कर पुलिस कमरे में पहुंची। मौका-मुआयना कर शव को फंदे से नीचे उतारा गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है।




















