राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस: आरपीए में आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों और जवानों ने किया रक्तदान

0
200
Police officers donated blood in the blood donation camp organized at RPA
Police officers donated blood in the blood donation camp organized at RPA

जयपुर। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर स्थित डिस्पेंसरी में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें राजस्थान पुलिस के डीजीपी रैंक के अधिकारियों से लेकर जवानों तक 163 रक्तदाताओं ने इस पुण्य कार्य में भागीदारी निभाई।

रक्तदान शिविर के शुभारंभ अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि जीवन बचाने की दिशा में इसकी महत्ता सर्वोपरि है। उन्होंने शिविर में रक्तदान करने वाले अधिकारियों और जवानों की मौके पर हौसला अफजाई करते हुए इस नेक कार्य में आगे आने के लिए उनकी सराहना की।

रक्तदान शिविर में पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस संजय अग्रवाल, पुलिस महानिदेशक एससीआरबी एवं साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एवं निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी पी. रामजी सहित पुलिस निरीक्षक, उप निरीक्षक एवं नवनियुक्त प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों सहित पुलिस बल के जवानों ने रक्तदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here