भक्तों को सुनाई गुरु बृहस्पति कथा, छठी महोत्सव आज

0
298
Guru Brihaspati story narrated to the devotees
Guru Brihaspati story narrated to the devotees

जयपुर। श्री खोले के हनुमान जी मंदिर के शिखर पर विराजित सियाराम महाराज के 27 वें पाटोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को बलराम दास सत्संग मण्डल के रामेश्वर प्रसाद लवाण वाले, नवीन आकड़ के संयोजन में भजन और बधाई गायन हुआ। कैलाश गौड़ के संयोजन में श्री विप्र गौड मण्डल द्वारा शाम को गुरु बृहस्पति कथा हुई। इसके बाद भजन गायन हुए।

प्रबंध समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि शुक्रवार 14 जून को सियाराम जी महाराज का छठी उत्सव मनाया जाएगा। शाम 6 बजे शुक सम्प्रदाय पीठाधीश्वर आचार्य अलबेली माधुरी शरण महाराज के सानिध्य में फल, वस्त्र एवं अन्य वस्तुओं की उछाल होगी। छठी उत्सव के संयोजक प्रवीण भैया एवं गोपाल लाल सैनी होंगे।

मुख्य संयोजक ओम रावत ने बताया कि शनिवार, 15 जून को अन्नपूर्णा माता का सप्तम पाटोत्सव मनाया जाएगा। अन्नपूर्णा माता का सुबह 6 बजे महाभिषेक, 10 बजे षोडशोपचार पूजन, अभिषेक श्रृंगार, 11 बजे राजभोग, 11.30 बजे विशेष आरती होगी। इन कार्यक्रमों का आयोजन सरयू शरण शर्मा के संयोजन में होगा। दोपहर 3 से 6 बजे तक भानू प्रकाश शर्मा के संयोजन में शिव सत्संग मंडल द्वारा श्री हरिनाम संकीर्तन, बधाई, शाम 7 बजे श्री आजाद नवयुवक मण्डल के योगेन्द्र गौड़ के संयोजन में युगल महाराज के पदों का गायन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here