जयपुर। सोडाला थाना इलाके में चाकू दिखाकर दुकानदार से बदमाश पर्स और मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि बदमाशों ने पीड़ित दुकानदार को जान से मारने की धमकी दी और जाते समय धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकले। पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी करवाई, लेकिन बाइक सवार लुटेरों का पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जांच अधिकारी एएसआई भगवान सहाय ने बताया कि लूट की वारदात देवी नगर श्याम नगर निवासी आशीष कांगसिया (25) के साथ हुई। अजमेर रोड पर आशीष की चश्मे की शॉप है। गुरुवार रात वह मोबाइल पर बात करते हुए पैदल घर लौट रहा था। सोडाला सर्किल के पास तीन लड़कों ने बाइक आगे लगाकर रोक लिया। बाइक से उतरकर एक बदमाश ने उसके गले पर चाकू लगा दिया। दूसरे बदमाश ने उसे पीछे से पकड़ लिया। बदमाशों ने चाकू की नोक पर मोबाइल और जेब में रखा पर्स निकला लिया।
धक्का मारकर बदमाशों ने आशीष को रोड पर गिरा दिया। तीनों बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए। लूट की सूचना पर सोडाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि लूटे गए पर्स में करीब 200 रुपए और डॉक्यूमेंट रखे थे। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ बदमाशों की तलाश कर रही है।




















