जहर खाकर युवक ने दी जान 

0
136
death
death

जयपुर। मुहाना थाना इलाके में शनिवार रात एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी।  

जांच अधिकारी एएसआई छग्गन लाल ने बताया कि मदाऊ सांगानेर निवासी संदीप सांसी (30) ने सुसाइड किया है। शनिवार रात को उसने घर पर जहर पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने तुरंत उसे  हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान संदीप को मृत घोषित कर दिया।

मेडिकल सूचना पर मुहाना थाना पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। पुलिस ने रविवार दोपहर पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी ने अपने पीहर पक्ष के लोगों के खिलाफ पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया है। मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पीहर पक्ष के लोगों ने 13 जून को घर आकर तोड़फोड़ की। उसके पति संदीप के साथ भी मारपीट की थी। इस कारण पति परेशान थे। शुक्रवार दोपहर को रामपुरा रोड पर पति को देखकर जानलेवा हमला किया गया था। आरोपियों के टॉर्चर से परेशान होकर पति संदीप ने सुसाइड का कदम उठाया।     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here