जयपुर। शास्त्रीनगर स्थित एक एसएसजी पारीक कॉलेज को बम से उड़ाने का धमकी भरा मेल मिलने के बाद हडकम्प मच गया। सूचना पर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया। तलाशी में कुछ नहीं मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे कॉलेज मैनेजमेंट को मेल के जरिए यह धमकी दी गई है। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। इसके बाद पारीक कॉलेज को खाली करवाकर सर्च किया गया।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि शास्त्री नगर स्थित कॉलेज में एटीएस, एसओजी, क्यूआरटी और बम निरोधक दस्ते को भेज कर सर्च किया, लेकिन तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। मेल किस आईडी से आया इस पर साइबर टीमें काम कर रही हैं। मेल भेजने वाले ने लिखा कि आपके कॉलेज में बम रखा है। यह बम किसी के बैग में है। कॉलेज के अंदर एक व्यक्ति राइफल लेकर आया है, वह सभी को गोली मार देगा। हमारे ग्रुप का नाम केएनआर है। हम ही इस हमले के पीछे हैं। हमारे ग्रुप ने ही दिल्ली के स्कूल में 1 मई को हमला करवाया था।
राष्ट्रदीप ने बताया कि अभी तक और किसी कॉलेज को इस तरह की मेल मिलने की जानकारी सामने नहीं आई है। कॉलेज में छात्रों और स्टाफ को बाहर निकाल कर सर्च अभियान चलाया गया। रात को 2 बजे पारीक कॉलेज में किसी सिरफिरे ने मेल किया। सुबह 11 बजे कॉलेज प्रशासन ने उस मेल को खोलकर देखा और पुलिस को सूचना दी। पहले भी जिस समय स्कूलों को बम की धमकी मिली थी।
जयपुर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की मिली धमकी के बाद बढ़ाई सुरक्षा
वहीं जयपुर एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी प्रशासन को एक मेल के जरिए प्राप्त हुआ है। अज्ञात ने ईमेल के जरिए लिखा कि एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर बम है, सब मारे जाओगे। ईमेल प्राप्त होने के फौरन बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने बम निरोधक दस्ता को बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। डॉग स्क्वाड के जरिए परिसर की तलाशी जारी है। मौके पर सीआरपीएफ और पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद हैं। एयरपोर्ट की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। जानकारी है कि ऐसे मेल देश के चालीस एयरपोर्ट्स को मिले हैं। इसमें पटना, चेन्नई, महाराष्ट्र और वडोदरा जैसे बड़े एयरपोर्ट्स हैं। प्रशासन ने सभी एयरपोर्ट्स की सुरक्षा बढ़ा दी है और परिसर की गहनता से तालाशी जारी है।
एक महीने पहले जयपुर के 60 स्कूलों को मिली थी धमकी
करीब एक महीने पहले 13 मई को भी जयपुर के 60 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। अज्ञात व्यक्ति ने सभी स्कूल के प्रिंसिपल को सुबह-सुबह मेल के जरिए स्कूल की बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी थी। आनन-फानन में सारे स्कूल को खाली करवाया गया था। दिनभर सभी स्कूलों में सर्च किया गया था लेकिन किसी भी स्कूल में विस्फोटक सामग्री नहीं मिली थी