जयपुर। तमिलनाडू से 220 टायर-ट्यूब लेकर जयपुर के लिए रवाना हुए कंटेनर में से 18 लाख रुपए का माल चोरी हो गया। घटना के सम्बंध में कम्पनी मैनेजर ने हरमाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार इंदौर निवासी आशीष कालरा ने मामला दर्ज करवाया कि 7 जून को तमिलनाडू से कंटनेर 220 टायर-ट्यूब लेकर जयपुर के लिए रवाना हुआ था। 15 जून को कंटनेर जयपुर के बड़पीपली स्थित वेयर हाउस पहुंचा। माल उतारने के दौरान उनमें 72 टायर-ट्यूब कम मिले।
इस पर कंटनेर चालक ने घटना की जानकारी कम्पनी में दी। बताया जा रहा है कि एक टायर की कीमत करीब 25 हजार रुपए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह कर रहे है।
स्कूटी सवार दो बदमाश युवक से छीन ले गए मोबाइल
बजाज नगर थाना इलाके में स्कूटी सवार दो बदमाश युवक के हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस के अनुसार सीताबाड़ी सांगानेर निवासी प्रधान जाट ने मामला दर्ज करवाया कि वह दुर्गापुरा पुलिया से महारानी फार्म की तरफ जा रहा था इसी दौरान रास्ते में स्कूटी पर सवार दो बदमाश आए और स्कूटी पर पीछे बैठा बदमाश उसके हाथ से मोबाइल छीनकर ले गया। इस अप्रत्याशित घटना में वह कुछ समझ पाता तब तक बदमाश तेज गति से स्कूटी चलाकर गलियों में ओझल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
कृषि और किसान कल्याण मंत्री के स्वागत कार्यक्रम में युवक की जेब से पचास हजार पार
कृषि और किसान कल्याण मंत्री के अजमेर दौरे के दौरान रास्ते में स्वागत कार्यक्रम के दौरान किसी ने एक युवक की जेब से 50 हजार रुपए पार कर लिए। पीडित ने घटना के सम्बंध में दौलतपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार झालरा की ढाणी आंकेड़ा डूंगर निवासी प्रभूदयाल सैनी ने मामला दर्ज करवाया कि 15 जून को कृषि और किसान कल्याण मंत्री भागीरथ चौधरी के स्वागत के लिए बिलौची पेट्रोल पम्प पर कार्यक्रम रखा गया था कार्यक्रम के दौरान किसी ने उसकी जेब से 50 हजार रुपए पार कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



















