नीट परीक्षा घोटाला की जांच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया विरोध-प्रदर्शन

0
404
Aam Aadmi Party protested demanding investigation into NEET exam scam
Aam Aadmi Party protested demanding investigation into NEET exam scam

जयपुर। नीट परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर जयपुर में कलेक्टर कार्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी (आप) राजस्थान के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल नेतृत्व में मोदी सरकार और भाजपा के खिलाफ विरोध- प्रदर्शन किया।

प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बताया देश के 24 लाख बच्चों के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है। नीट परीक्षा के लिए मासूम बच्चे 18-18 घंटे पढ़ाई करते हैं। उनके सपनों के साथ धोखा हुआ है। यह बहुत बड़ा घोटाला है, लाखो छात्रों का भविष्य बर्बाद हो गया है। पिछले 2-3 सालों में पेपर लीक की वजह से करीब तीन करोड़ छात्र परेशान हुए हैं।

राजस्थान के युवाओं ने सबसे ज्यादा पेपर लीक का दर्द झेला है। पेपर लीक रोकने के भाजपा के तमाम दावे और वादे जुमला साबित हुए हैं। भाजपा न राज्य स्तर पर कोई पेपर ठीक से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नहीं करवा पा रही है।

नीट परीक्षा घोटाले में भी 24 लाख बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। नीट परीक्षा रद्द होना चाहिए और जिन्होंने घोटाला किया है उन्हें सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए।

छात्रों से नीट परीक्षा का पेपर देने के लिए 30 से 50 लाख रुपए लिए गए थे। गुजरात के गोधरा के सेंटर में तो छात्रों से ओएमआर शीट ख़ाली छोड़ने को कही गई और बाद में अध्यापकों ने ओएमआर शीट को भरा।
आज छात्र और उनके माता-पिता सड़कों पर हैं। वह मांग कर रहे हैं कि नीट परीक्षा दोबारा कराया जाए, लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है। वह लीपापोती में लगी हुई है। आम आदमी पार्टी हर कदम पर छात्रों के साथ खड़ी हैं।

प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने बताया मोदी सरकार ने नीट परीक्षा घोटाला कर देश के 24 लाख बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया है, इस घोटाले की जाँच करवाने और छात्रों को इंसाफ़ दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ेगी।

महिला मोर्चा अध्यक्ष गायत्री बिश्नोई ने बताया केंद्र सरकार और एनटीए ने देश के बच्चों के साथ धोखा किया है।बिहार और गुजरात में पेपर लीक होने के मामले भी सामने आए, लेकिन केंद्र सरकार चुप्पी साधे रही। वह इस धांधली को छुपाने की कोशिश करती रही। इस मामले में केंद्र सरकार स्वतंत्र जांच कराए और यह सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में हो। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here