जयपुर शहर में मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

0
138
Two smugglers who supplied drugs in Jaipur city arrested
Two smugglers who supplied drugs in Jaipur city arrested

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ अभियान के तहत झोटवाड़ा एवं ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले दो तस्करों को पकडा है। जिसमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 13 ग्राम 19 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक, बिक्री की राशि 1 हजार 250 रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत झोटवाड़ा एवं ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले वकील खान निवासी बालाघाट जिला गंगापुर सिटी हाल झोटवाड़ा जयपुर और सीमा सांसी निवासी कोटपूतली बहरोड हाल ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है।

जिनके पास से पुलिस ने 13 ग्राम 19 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक, बिक्री की राशि 1 हजार 250 रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन जब्त किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित वकील खान यह अवैध मादक पदार्थ स्मैक वह अपने एक परिचित किशन धाकड से खरीद कर लाया है। जिसको वह छोटे पैडलरो को 1-2 ग्राम में बेचता है। किशन धाकड जयपुर शहर में अवैध मादक पदार्थ बेचने में सबसे बडा पैडलर है जिसके विरूद्व जयपुर शहर के विभिन्न थानों में प्रकरण पंजीबद्ध है। किशन धाकड़ का बडा भाई मोनू धाकड़ भी अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करता है।

वहीं आरोपित महिला सीमा सांसी यह मादक पदार्थ उसके घर के पास ही एक राजू नाम का बंगाली लडाका स्मैक डिलेवरी देकर गया है। उसने राजू नाम के बंगाली बिहारी लड़के से 25 पुडिया 3 हजार 500 रुपये में खरीद की थी। वह पहले भी एक दो बार इस लड़के से स्मैक खरीद की थी। यह लडका ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा व बस स्टैंड के आस पास घूमता मिल जाता है। वह स्मैक की पुड़िया घुम फिर कर घर के आस पास ही ग्राहकों को बेचती है। पुलिस आरोपियों से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here