नीट पेपर लीक घोटाले के लिए केंद्र की भाजपा सरकार जिम्मेदार, युवाओं पर जुल्म नहीं होने देंगे: खाचरियावास

0
300

जयपुर। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि नीट में हुए पेपर लीक घोटाले के लिए पूरी तरह से केंद्र की भाजपा सरकार जिम्मेदार है। पहले दिन से पूरी तरह से स्पष्ट हो गया नीट का पेपर लीक हुआ है बिहार और गुजरात की घटनाएं सबके सामने आ गई, इसके बावजूद केंद्र के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान लगातार पेपर लीक घोटाले को दबाने के बयान देते रहे। इससे स्पष्ट है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए के द्वारा नीट पेपर में भारी घोटाला हुआ इससे युवाओं के सपने चकनाचूर हो गए इसके बावजूद केंद्र सरकार सीबीआई से जांच नहीं करवा रही है, यह सीधे-सीधे पेपर लीक घोटाले में शामिल लोगों को बचाने का प्रयास है।

खाचरियावास ने कहा कि नीट पेपर लीक घोटाले में केंद्र सरकार के षड्यंत्र और पेपर लीक करने वालों को बचाने के प्रयास किसी भी सूरत में सफल नहीं होंगे। पूरे देश और प्रदेश में युवाओं के साथ सड़कों पर कांग्रेस पार्टी उतरेगी और पेपर लीक के लिए केंद्र सरकार के नेताओं और पेपर लीक करने वालों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए बड़ा आंदोलन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here