मंदिर के स्थापना दिवस पर हुआ भगवती जागरण

0
305

जयपुर। राजापार्क के पंचवटी सर्किल स्थित वैष्णो माता मंदिर के स्थापना दिवस पर गुरुवार को भगवती जागरण हुआ। मातारानी के दरबार में गायक रितेश मिनोचा ने भजनों की प्रस्तुति दी। स्थापना दिवस के मौके पर माता के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ ज्योत प्रज्वलित की गई। मां वैष्णो को दिन में तीन बार राजस्थानी लहंगा और ओढऩी धारण कराकर गेंदा, मोगरा, नौरंगा सहित अन्य पुष्पों से श्रृंगार किया जाएगा।

फूल बंगले में विराजी मां वैष्णो देवी की झांकी देखने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर समिति अध्यक्ष राज भाटिया, संरक्षक सुभाष भाटिया,उपाध्यक्ष कमलेश आसुदानी एवं अन्य ने मातारानी की महाआरती की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here