नगर निगम ग्रेटर सतर्कता शाखा की कार्यवाही: 30 हजार 500 रूपये का किया कैरिंग चार्ज, 2 केन्टर सामान जब्त

0
222
Action of Greater Municipal Corporation Vigilance Branch
Action of Greater Municipal Corporation Vigilance Branch

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देशानुसार उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को सतर्कता शाखा की टीम के द्वारा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में विद्युत मार्ग ज्योति नगर, टिनी टॉयस स्कूल के सामने से सहकारी मार्ग लालकोठी तक अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध 30 हजार 500 रूपये का कैरिंग चार्ज कर 2 केन्टर सामान जब्त किया।

उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में विद्युत मार्ग ज्योति नगर, टिनी टॉयस स्कूल के सामने से सहकारी मार्ग लालकोठी तक अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया कार्यवाही के दौरान 02 केन्टर सामान जप्त कर गोदाम में भिजवाया गया व मौके पर अस्थाई अतिक्रमण करने वालों से मौके पर 30 हजार 500 रुपये का केरिंग चार्ज वसूल किया गया तथा दौरे के दौरान कार्यवाही सतर्कता टीम द्वारा मौके पर समझाईश करते हुए मौखिक पाबंद करवाया कि भविष्य में अस्थाई अतिक्रमण समय से हटा ले अन्यथा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध भारी चालान या प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here