जयपुर। नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया की राजस्थान प्रांतीय महासमिति की बैठक एवं जयपुर जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविबार को प्रातः दस बजे से जे एम ए सभागार, सवाईमानसिंह चिकित्सालय मे होगा।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुम्भज ने बताया कि इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डा धनज्जय अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डा दीपक माहेश्वरी एवं राजस्थान नर्सिंग कोन्सिल की रजिस्ट्रार भारती होंगी वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक अराजपत्रित राकेश शर्मा करेंगे ।