घुमंतू समाज के लिए पट्टों के आदेश:भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी का अभियान

0
226
Orders for leases for nomadic communities: Bharat Jodo Mission Society's campaign
Orders for leases for nomadic communities: Bharat Jodo Mission Society's campaign

जयपुर। पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर के घुमंतू समाज को ग्राम पंचायत स्तर पर रियायती दर पर पट्टे देने के आदेश के बावजूद उन्हें पट्टा नहीं देने से खफा भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी ने ग्रामीण स्तर पर ग्राम पंचायत चलो अभियान का श्री गणेश किया है।

भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि घुमंतू समाज को पट्टे देने की मांग को लेकर इस बार प्रदेश के घुमंतू समाज के नागरिकों ने बीजेपी का समर्थन किया था। इस समर्थन से खुश होकर प्रधानमंत्री मोदी ने घुमंतू समाज के कल्याण के लिए दिशा निर्देश दिए थे, जिसके बाद प्रदेश के पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने हर पंचायत स्तर पर घुमंतू समाज को रियायती दर पर पट्टे देने की घोषणा की। लेकिन स्थानीय स्तर पर पटवारी विकास अधिकारी तथा सरपंच घुमंतू समाज को पूर्ववर्ती भावना के के अनुसार ही कार्य करते हुए घुमंतू समाज को रियायती दर पर पट्टे देने के कार्य को सुचारू नहीं कर रहा है।

इस दिशा में कल मालपुरा जिला अध्यक्ष गोगाराम, जयपुर संभाग अध्यक्ष रमेश सोटवाड़ा, महावीर मालपुरा आदि के साथ भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के साथ हाई कोर्ट के अधिवक्ता शशांक शर्मा के साथ आदेश की पालना नहीं करने वाले सरपंच पटवारी तथा विकास अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर जिन घुमंतू समाज के नागरिकों को बिजली पानी की मूलभूत सुविधा नहीं मिली है । उनके लिए भी संघर्ष को मूर्त रूप दिया गया।

अध्यक्ष अनीष कुमार ने बताया कि अब घुमंतू समाज के मदद के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर में सुसज्जित प्रदेश कार्यालय तैयार हो गया है जहां से घुमंतू समाज के लिए लड़ने के लिए हर प्रकार के अभियान की शुरुआत की जा रही है। इसी के तहत अधिवक्ताओं की टीम तैयार कर घुमंतू समाज के हित के लिए संघर्ष को आगे बढ़ाया जा रहा है । अनीष कुमार ने कहा कि वह हर हाल में घुमंतु समाज के संपूर्ण कष्ट मुक्ति तक संघर्ष करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here