न्यू सांगानेर रोड़ व्यापार मण्डल ने किया जेडीए सद्बुद्धि यज्ञ

0
238

जयपुर। न्यू सांगानेर रोड़ व्यापार मण्डल ने जेडीए के द्वारा 750 दुकानों को अतिक्रमण बताकर तोडने के विरोध तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। विरोध के दौरान सभी व्यापारियों ने सम्पूर्ण बाजार को बंद रखकर जेडीए को सद्बुद्धि मिले, इसके लिए तेजाजी महाराज में शनिवार को हवन यज्ञ कर आहुति दी। जिसमें व्यापारियों के परिवारों से माताओं और बहनों ने भी हवन में आहुति दी।

इसके साथ साथ ही शनिवार को मालवीय नगर विधायक कालीचरण सर्राफ के साथ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा, जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, सुरेश सैनी, बाबूलाल कुमावत ने मुख्यमंत्री से उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर ज्ञापन दिया गया। मुख्यमंत्री ने पूर्ण आश्वासन दिया कि जेडीए के पांच अधिकारियों के साथ उनके प्रतिनिधिमंडल की जल्द मीटिंग करा दी जाएगी कि इस समस्या का क्या समाधान किया जा सकता है।

और साथ ही मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि वह न्यू सांगानेर रोड के व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए सदैव उनके साथ खडे है। व्यापार मण्डल ने यह निर्णय लिया है कि व्यापारी अपना शांतिपूर्ण विरोध तेजाजी के मंदिर न्यू सांगानेर रोड पर सुबह 11 से 2 बजे तक सम्पूर्ण बाजार को बंद रखकर धरना जारी रखेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here