जयपुर ग्लो वॉक में वॉकर्स ने दिया फिट रहने का संदेश: रनिंग कल्चर के साथ नाइट वॉक को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया यह विशेष कार्यक्रम

0
309
Walkers gave the message of staying fit in Jaipur Glow Walk
Walkers gave the message of staying fit in Jaipur Glow Walk

जयपुर। रात के अंधेरे के बीच एक तरफ रोड लाइट की रोशनी और दूसरी तरफ ग्लो स्टिक लेकर गुजरते हुए वॉकर्स। मौका रहा जय क्लब द्वारा जयपुर रनर्स क्लब के सहयोग से आयोजित जयपुर ग्लो वॉक का, जिसमें निऑन टी-शर्ट पहने वॉकर्स ने जय क्लब के सामने से निकलते हुए फिटनेस की अवेयरनेस को लेकर कदमताल की। नाइट वॉक और फिटनेस पार्टीज को बढ़ावा देने के लिए इस विशेष इवेंट का आयोजन किया गया था।

सवा किमी. इस नाइट वॉक को मुख्य अतिथि गोपाल शर्मा- विधायक सिविल लाइंस, पुनित कर्णावत- डिप्टी मेयर जयपुर नगर निगम और जय क्लब के प्रेसिडेंट रामशरण गुप्ता ने फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। यह वॉक जय क्लब से शुरू होती हुई सवा किमी. का फेर लगाकर जय क्लब पर ही समाप्त हुई। उसके बाद फिटेनस पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें सभी वॉकर्स शामिल हुए।

इससे पहले शनिवार रात 8 बजे जयपुर ग्लो वॉक का आयोजन किया गया जिसमें कई वॉकर्स ने भाग लिया। इस वॉक में जयपुर रनर्स क्लब के सदस्य भी शामिल हुए। इस मौके पर संजय अजमेरा – जॉइंट सेक्रेटरी स्पोर्ट्स, राजीव नागौरी – जॉइंट सेक्रेटरी एडमिन और मनोज दासोत – सेक्रेटरी सहित अन्य लोग उपस्थिति रहे।

जय क्लब ग्लो वॉक के कन्वीनर अंशुल जैन, जयपुर रनर्स क्लब के अध्यक्ष प्रवीण तिजारिया और कार्यकारी अध्यक्ष दीपक शर्मा बागड़ा ने बताया कि जयपुर में रनिंग कल्चर के साथ साथ नाइट वॉक के प्रति जागरूकता फैलाने एवं फिटनेस पार्टीज के चलन को बढ़ाने के लिए जयपुर ग्लो वॉक का आयोजन किया गया।

वहीं जेआरसी के को-फाउंडर मुकेश मिश्रा ने बताया कि बीते कुछ सालों में जयपुर में फिटनेस को लेकर काफी सुधार हुआ है। लोग हेल्थ को लेकर अवेयर हुए हैं। रनिंग कल्चर बढ़ रहा है। इसी बीच नाइट वॉक और फिटनेस पार्टीज को बढ़ावा देने के लिए जयपुर ग्लो वॉक के साथ एक अहम प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जयपुर ग्लो वॉक और फिटनेस पार्टी को जयपुर का अच्छा सपोर्ट मिला और आगे भी ऐसे प्रयास किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here