जयपुर। ज्योति नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक का अपहरण करने वाले दो अपहरण करने वाले दो बदमाशों को पकड़ा है और साथ ही अपहरण हुए युवक को सकुशल मुक्त कराया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि ज्योति नगर थाना पुलिस ने मानसिंहपुरा टोक रोड निवासी विजय कुमार सैन का 23 जून की देर शाम को अपहरण करने के मामले में करण सिंह निवासी बगड़ जिला झुंझुनू हाल करधनी और दलपत सिंह निवासी सवाई माधोपुर हाल झोटवाड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपियों ने पीड़ित युवक विजय का अपहरण कर निवारू रोड झोटवाड़ा ले जाकर एक कमरे में बंद दिया।
जहां आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर घरवालों से फिरौती के पचास हजार रुपये मंगवाए। जिस पर पीड़ित ने किसी जानकार के जरिए मोबाइल से सम्पर्क कर आरोपी करण सिंह के फोन-पे के खाते में बीस हजार रुपये करवाया और बाकी के तीस हजार रुपये मंगवाने का दबाव बना रहे थे। इस पर पुलिस ने बदमाशों की लोकेशन ट्रेस करते हुए आरोपियों को पकड़ा और पीड़ित युवक को उनके चुंगल से मुक्त करवाया।