सामाजिक कार्यकर्ता समाज सेवी राजन सरदार हुए सम्मानित

0
296
Social worker Rajan Sardar honored
Social worker Rajan Sardar honored

जयपुर। मालवीय नगर सेक्टर 11 में रहने वाले समाज सेवी अमृत ग्रुप के राजन सरदार का सम्मान हुआ । भारत भूटान संस्था ने माला, शाल, ट्राफी, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । अमृत ग्रुप संस्था पिछले 25 वर्षो से धार्मिक सामाजिक और मानव सेवार्थ कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभा रही है । जरूरतमंदों की शिक्षा, भोजन और दवाइयों में मदद, पौधारोपण, जानवरों के पानी पीने की टंकियां रखवाने का कार्य, गरीब असहाय बच्चियों की शादी में सहयोग बैठने के लिए सीमेंट की बेंच पार्क मंदिर धार्मिक स्थल पर लगवाने का कार्य बड़े पैमाने पर कर रही हैं ।

गर्मियों में पार्कों घरों और मंदिरों में नि शुल्क परिंडे वितरण जानवरों के लिए पीने के पानी की टंकियां जगह-जगह रखवा कर पुण्य का काम कर रहे हैं । सम्मान प्राप्त करने के बाद राजन सरदार ने भारत भूटान संस्था का आभार दिल की अनंत गहराइयों से व्यक्त किया । सम्मानित होने के बाद उन्होंने बताया की सामाजिक कार्य आगे भी अनवरत चालू रहेंगे । जरूरतमंद लोगों के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here