राजस्थान प्रदेश माली महासभा का निर्विरोध हुआ निर्वाचन

0
727
Election of Rajasthan Pradesh Mali Mahasabha was held unopposed
Election of Rajasthan Pradesh Mali Mahasabha was held unopposed

जयपुर। राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा की प्रदेश स्तरीय आमसभा का आयोजन स्वेज फार्म, सोडाला स्थित हीरा वैली रिसोर्ट में बिरदा राम देवड़ा की अध्यक्षता में हुआ जिसमें सर्व सहमति से अध्यक्ष ताराचंद गहलोत, महामंत्री मुख्यालय भवानी शंकर माली, कोषाध्यक्ष कोषाध्यक्ष बहादुर सैनी को निर्विरोध चुना गया।

नव निर्वाचित मुख्यालय महामंत्री भवानी शंकर माली ने बताया कि प्रदेश की यह राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा 1982 से प्रदेश में कार्यरत है लेकिन इसका कॉपरेटिव डिपार्टमेंट से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया हुआ था अब रजिस्ट्रेशन होने के बाद पहली बार प्रदेश के सभी जिलों से आए पूर्व के पदाधिकारी एवं समाज बंधुओ ने आमसभा में तीन पदों का निर्वाचन किया तथा 14 जिलाध्यक्षो सहित 102 लोगों की प्रदेश स्तरीय कार्यकारणी का घटन किया गया।

साथ ही महिला विंग अध्यक्ष गीता सोलंकी नागौर एवं कार्यकारी अध्यक्ष शीला सैनी को नियुक्त किया गया। माली ने बताया कि बैंक अकाउंट पैन कार्ड सहित सारी विधिक प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है। अब जल्द ही प्रदेश स्तर पर कार्यकारणी का विस्तार कर सभी जिलों के अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे तथा विधान के अनुसार हर 2 महीने में कार्यकारणी की मीटिंग जिलों में बुलाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here