जवाहर कला केन्द्र: तीन दिवसीय युवा नाट्य समारोह 28 से

0
240

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से 28 से 30 जून तक तीन दिवसीय युवा नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान युवा नाट्य निर्देशक अनुदान योजना 2023-24 के अंतर्गत चयनित तीन निर्देशकों के नाटकों का मंचन किया जाएगा। इन नाटकों से युवा कलाकारों को रचनात्मकता प्रदर्शित करने के लिए मंच मिलेगा।

28 जून को देशराज गुर्जर के निर्देशन में सायं 6:30 बजे रंगायन में ‘गोरधन के जूते’ नाटक का मंचन होगा। 29 जून को सायं 6:30 बजे शिल्पग्राम में ‘लट्ठा और चाशनी’ नाटक खेला जाएगा। इसका लेखन और निर्देशन रोहित अग्रवाल ने किया है जबकि स्मृति चौपड़ा सह निर्देशक और मंच प्रबंधक की भूमिका निभा रही हैं। 30 जून को सायं 5:00 बजे कृष्णायन में नाटक ‘कठपुतलियां’ का मंचन होगा। इसका नाट्य रूपांतरण और निर्देशन अनुराग सिंह राठौड़ ने किया है।

गौरतलब है कि रंगकर्म के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा नाट्य निर्देशकों को प्रोत्साहित करने हेतु जवाहर कला केन्द्र की ओर से युवा नाट्य निर्देशकों को अनुदान प्रदान किया जाता है। चयनकर्ताओं के पैनल में राष्ट्रस्तरीय रंगकर्म विशेषज्ञ पूर्वा नरेश, रबिजीता गोगोई और गोपाल आचार्य रहे। ग्रांट के लिए 30 डायरेक्टर्स ने आवेदन किया था, विशेषज्ञों ने साक्षात्कार के पश्चात लाभार्थी युवा नाट्य निर्देशकों का चयन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here