जिले के 2059 बूथों पर 3 लाख 64 हजार 602 नौनिहाल गटकेंगे दो बूंद ज़िन्दगी की

0
161
3 lakh 64 thousand 602 children will swallow two drops of life at 2059 booths in the district
3 lakh 64 thousand 602 children will swallow two drops of life at 2059 booths in the district

जयपुर। जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान आगामी 30 जून से आयोजित किया जाएगा। 30 जून को पोलियो दिवस पर नवजात से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को 2059 बूथों पर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके बाद आगामी दिवसों में घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में जिले में नवजात से लेकर 05 वर्ष तक के 3 लाख 64 हजार 602 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। 30 जून को पोलियो दिवस पर 2059 बूथों पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके बाद आगामी दिवसों में घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जायेगी।

आरसीएचओ डॉ. प्रमिला मीणा बताया कि अभियान के आगामी तीन दिवसों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में विभाग की ओर से गठित मोबाइल टीमें घर-घर जाकर खुराक से वचिंत नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलायेगी। अभियान के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु क्षेत्र में 11866 वैक्सीनेटर और 703 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही 144 ट्रांजिक्ट टीमें और 500 मोबाईल टीमें कार्य करेंगी। इस प्रकार अभियान में कुल 12569 मैनपावर कार्यरत रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here