राजस्थान विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी फॉल सीलिंग गिरी, छात्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी

0
183
Fall ceiling of Central Library of Rajasthan University collapsed
Fall ceiling of Central Library of Rajasthan University collapsed

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी में गुरूवार सुबह अचानक फॉल सीलिंग गिर गईं। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त लाइब्रेरी में काफी संख्या में छात्र- छात्राएं पढ़ रहे थे। अचानक फॉल सीलिंग छात्रों की टेबल पर आकर गिरी जिससे घबरा कर छात्र बाहर की ओर भागे। इस दौरान एक छात्र को मामूली चोटें भी आई। इसके बाद फॉल सीलिंग का एक बड़ा हिस्सा भी गिरा जिससे टेबल टूट गई। गनीमत ये रही की इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

घबराए हुए छात्र छात्राओं ने लाइब्रेरी के बाहर आकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। छात्र छात्राओं का कहना है कि यह लाइब्रेरी जर्जर हो चुकी है। प्रशासन को इसके रखरखाव का ख्याल रखना चाहिए।

नवंबर 2022 में हो चुका है नई लाइब्रेरी का उद्घाटन

राजस्थान विश्वविद्यालय में नई लाइब्रेरी बन चुकी है। नवंबर 2022 में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नई लाइब्रेरी का उद्घाटन भी कर चुके हैं।लेकिन नई लाइब्रेरी में अभी तक अध्ययन का कार्य शुरू नहीं हो सका है। मजबूरी में छात्र छात्राओं को पुरानी लाइब्रेरी में ही अध्ययन करना पड़ रहा है।

छात्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी

कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई इकाई के अध्यक्ष महेश चौधरी ने कहा कि छात्र अपनी जान जोखिम में डालकर लाइब्रेरी में पढने को मजबूर हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन को जल्द से जल्द इसकी मरम्मत करानी चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया तो एनएसयूआई जयपुर में बड़ा आंदोलन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here