हल्दियों का रास्ता व्यापार मंडल के चुनाव संपन्न

0
207
Elections of Haldiyon Ka Rasta Business Board concluded
Elections of Haldiyon Ka Rasta Business Board concluded

जयपुर। व्यापार मंडल हल्दियों का रास्ता के सत्र 2024 -2027 की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव गुरूवार को जौहरी बाजार की बुलियन बिल्डिंग में संपन्न हुए ।चुनाव अधिकारी अजय यादव ने बताया कि सुरेंद्र बज व्यापार मंडल के सर्वसम्मति से छठी बार अध्यक्ष और राम प्रसाद कारोड़िया भी छठी बार महामंत्री निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित महामंत्री राम प्रसाद कारोड़िया ने इस मौके पर कहा कि व्यापार मंडल ग्राहक और व्यापारियों के मध्य सेतु का कार्य करेगा। व्यापार मंडल से जुड़े सभी दुकानदारों के लिए सरकार और प्रशासन के माध्यम से अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा। व्यापारी समाज के हितों की रक्षा के लिए व्यापार मंडल हर संभव कदम उठाएगा ।

चुनाव में किशन ग्वालानी, पुरुषोत्तम अग्रवाल और अनिल गर्ग उपाध्यक्ष, रिषभ नागौरी ,राकेश अग्रवाल अमरसरिया, नंद किशोर शर्मा मंत्री और राजेंद्र कुमार जैन कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में गोपाल अग्रवाल ,निर्मल मित्तल ,सुरेश बंसल ,मदन लाल शर्मा ,राजकुमार माखीजा ,कैलाश अग्रवाल ,प्रकाश लालवानी ,निलेश अग्रवाल ,महेश लोहिया किशन लाल जिया, बृज किशोर मित्तल निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र बज ने कहा कि व्यापार मंडल मानसून के दौरान पौधारोपण और पौध वितरण का कार्य भी करेगा। कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शीघ्र आयोजित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here