उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी से श्री महावीर जी प्रबंधकारिणी कमेटी ने की भेंट

0
192

जयपुर। दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी की प्रबंधकारिणी कमेटी के पदाधिकारियों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री के श्री महावीर जी में पैनोरमा बनाए जाने की घोषणा के क्रम में आभार जताने एवं पैनोरमा की रुपरेखा की विस्तृत जानकारी देने के लिए गुरुवार को शासन सचिवालय में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी से भेंट की। इस मौके पर कमेटी के शिष्ट मंडल ने गुलदस्ता भेट कर राज्य सरकार,पर्यटक विभाग एवं राजस्थान धरोहर प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया।

उप मुख्यमंत्री ने श्री महावीर जी ट्रस्ट द्वारा पर्यटन विभाग को पेनोरमा बनाने के लिए भूमि उपलब्ध करवाने के निर्णय को स्वागत योग्य बताते हुए कमेटी पदाधिकारियों के माध्यम से दी गई जानकारी के लिए प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने शीघ्र ही बजट में इसकी घोषणा करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर शिष्ट मंडल में प्रबंधकारिणी कमेटी के अध्यक्ष सुधान्शु कासलीवाल, कोषाध्यक्ष विवेक काला,सदस्य सुधीर कासलीवाल, प्रशासनिक समन्वयक भारत भूषण जैन, आर्किटेक्ट आयूष कासलीवाल, तुषार सोगानी शामिल हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here