भगवान वासुपूज्य का गर्भ कल्याणक दिवस व भगवान विमल नाथ का मोक्ष कल्याण दिवस संपन्न

0
186
Lord Vasupujya's Garbha Kalyanak Day concluded
Lord Vasupujya's Garbha Kalyanak Day concluded

जयपुर। जैन धर्म के बारहवें तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य का गर्भ कल्याणक एवं तेरहवें तीर्थंकर भगवान विमल नाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर शहर के विभिन्न जैन मंदिरों में पूजा –अर्चना के विशेष धार्मिक आयोजन संपन्न हुए ।

राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ के अनुसार इस मौके पर मंदिरों में प्रातः अभिषेक, शांतिधारा के बाद दोनों तीर्थंकरों की विशेष पूजा अर्चना की गई । पूजा के दौरान भगवान वासुपूज्य का गर्भ कल्याणक श्लोक एवं भगवान विमल नाथ का मोक्ष कल्याणक श्लोक का उच्चारण करते हुए अर्घ्य चढाया गया । इस मौके पर मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लाडू चढाया गया ।

राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ के मुताबिक आगरा रोड पर श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र जग्गा की बावड़ी, श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी, मनिहारो का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर संघीजी, सांगानेर के संघीजी दिगम्बर जैन मंदिर, एस एफ एस दिगम्बर जैन मंदिर, मीरा मार्ग दिगंबर जैन मंदिर, तारों की कूट पर सूर्य नगर के श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सहित कई मंदिरों में विशेष आयोजन किए गए ।

राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ के अनुसार सोमवार,01 जुलाई को जैन धर्म के इक्कीसवें तीर्थकर भगवान नमिनाथ का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव जैन धर्मावलंबियों द्वारा जैन मंदिरों में भक्ति भाव से मनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here