रंगकर्मियों के संघर्ष को दिखाता नाटक किसी और का सपना

0
240

जयपुर। आदिनाथ नगर स्थित माह स्पेस में नाटक किसी और का सपना का मंचन हुआ। डॉ. नंदकिशोर आचार्य के लिखित नाटक को 529 स्टोरीज नाट्य ग्रुप के कलाकारों ने प्रस्तुत किया। निर्देशन शिवांकर पांडे ने किया। नाटक में पांच कलाकार एक नाटक करने की कोशिश कर रहे हैं।

लेकिन हर बार एक किरदार की से विफल हो जाते है। वह तय नहीं कर पा रहे कि नाटक का निर्देशक कौन बनेगा। ये नाटक रंग कर्मियों के संघर्ष, दिनचर्या और सपनों को पूरा करने की जद्दोजहद डालता है। इसमें भव्य पाराशर, विकास, हितेश, दीक्षांक शर्मा ने अभिनय किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here