जिला स्तरीय मिलेट मेले का आयोजन शनिवार को

0
288

जयपुर। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण एवं सीएमएचओ जयपुर की ओर से शनिवार को जेएलएन मार्ग स्थित जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में एक दिवसीय जिला स्तरीय मिलेट मेले का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा मोटे अनाज (श्री अन्न) की उपयोगिता एवं गुणवत्ता की जागरूकता के लिए आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए मिलेट मेला 2024 के आयोजन के लिए राज्य सरकार के दिए गए निर्देशों की पालना में शिल्पग्राम में एक दिवसीय जिला स्तरीय मिलेट मेले का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि उक्त मेले में विभिन्न कार्यक्रमों में अधिक से अधिक सहभागिता करते हुए मेले को सफल बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here