बाहरी राज्यों से अनैतिक कार्य के लिए लाई गई 15 लड़कियों को किया रेस्क्यू

0
324
15 girls who were brought from other states for immoral activities were rescued
15 girls who were brought from other states for immoral activities were rescued

जयपुर/उदयपुर । जिले की प्रताप नगर व गोवर्धन विलास थाना पुलिस की टीम ने डीएसटी के साथ मिल बड़ी कार्रवाई करते हुए बाहरी राज्यों से अनैतिक कार्य के लिए लाई गई 15 लड़कियों को रेस्क्यू कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि उदयपुर शहर में होटलों एवं उपनगर क्षेत्र में अनैतिक गतिविधियों होने की सूचना मिलने पर डीएसटी सहित सभी थाना अधिकारियों को इन गतिविधियों पर लगाम लगाने एवं धरपकड़ के निर्देश दिए गए है। इसी दौरान थाना गोवर्धन विलास एवं प्रताप नगर क्षेत्र में इसी प्रकार की गतिविधियां होने की सूचना पर पुलिस टीम सहित डीएसटी अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।

एसपी गोयल ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस की टीम द्वारा कुल 9 लड़कियों को रेस्क्यू कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई ढिकली स्थित रूद्र विहार विला में की गई। दिल्ली से लाई गई तीन महिलाओं को रेस्क्यू कर दलाल सुनील कुमार यादव पुत्र सतवीर निवासी रेवाड़ी हरियाणा एवं तारक कीर्तनीया पुत्र गोपाल निवासी कालकाजी दक्षिणी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया।

दूसरी कार्रवाई में देबारी स्थित डायमंड गेस्ट हाउस पर छापा मार मध्य प्रदेश से लाई गई दो महिलाओं को रेस्क्यू कर गेस्ट हाउस संचालक माव राम पटेल पुत्र उदा निवासी कराकला बम्बोरा थाना कुराबड को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार पुराना आरटीओ रोड स्थित सांवरिया गेस्ट हाउस पर छापामार मध्य प्रदेश एवं दिल्ली से लाई गई चार महिलाओं को रेस्क्यू कर गेस्ट हाउस संचालक महेंद्र पटेल पुत्र केवाजी निवासी गिंगला को गिरफ्तार किया गया।

एसपी गोयल ने बताया कि इसी प्रकार बलीचा स्थित होटल सिटी प्राइड में छापा मार 6 लड़कियों को रेस्क्यू कर होटल के काउंटर पर बैठे अशोक कलाल पुत्र देवीलाल निवासी करावली जिला सलूंबर को गिरफ्तार किया गया। होटल के संचालक जयेश पाटीदार व जगदीश पटेल है। होटल से रेस्क्यू की गई लड़कियों ने बताया कि ये दोनों बाहरी लड़कियों को इवेंट में काम दिलाने का झांसा देकर उदयपुर बुलाते हैं और उनको अधिक पैसों का लालच देकर देह व्यापार के धंधे में लगा देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here