गोविंद देव जी मंदिर में नानी बाई मायरा कथा का शुभारंभ

0
592
Nani Bai Mayra story begins at Govind Dev Ji temple
Nani Bai Mayra story begins at Govind Dev Ji temple

जयपुर। गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो श्री राधा रमण हरि गोविंद बोलो की सु मधुर स्वर लहरियों के साथ जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर में नानी बाई के मायरे की कथा का शुभारंभ हुआ । आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी अपनी ओजस्वी वाणी से भक्तों को कथा का रसास्वाद करवा रही है कथा के प्रसंग में आज भक्त नरसी की लीलाओं के ऊपर प्रवचन हुए । नरसी जन्म से सुन और बोल नहीं सकते थे जया किशोरी ने अपने आज के प्रसंग में समाज संस्कृति और सनातन को जीवित रखने के लिए युवा पीढ़ी को ईश्वर मार्ग पर चलना होगा आज की युवा पीढ़ी ईश्वर को भूलती जा रही है इसलिए बच्चों को ऐसे धार्मिक आयोजन में साथ लावे जिससे युवा पीढ़ी संस्कारवान बने ।

कथा के प्रथम दिन श्रद्धालुओं की अपार भीड़ रही। कथा सुनने के लिए सत्संग भवन मंदिर प्रांगण खचाखच भर गया भीड़ अत्यधिक होने की वजह से श्रद्धालुओं ने खड़े-खड़े ही कथा श्रवण कि । कथा के अंदर बड़ी संख्या में संत महंतों ने शिरकत की । कथा वाचक जया किशोरी ने अपने चिर परिचित अंदाज में मारवाड़ी भाषा में भक्तों को कथा श्रवण कराई ।

श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति एवं छोटी काशी परिवार संस्था जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में दोनों संस्थाओं के पदाधिकारी सत्यनारायण गुप्ता, ललित खंडेलवाल मदनलाल सराफ रामबाबू कायथ वाल,अखिलेश अत्री,शंकर झालानी कैलाश बढ़ाया ,शीला सराफ और रमेश चंद घीया ने व्यास पीठ की पूजा अर्चना की व्यास पीठ पर विराजे लड्डू गोपाल की झांकी भक्तों के आकर्षण का केंद्र रही ।

भक्तों की अपार भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रांगण के बाहर दोनों ओर दो गुना पंडाल लगाकर श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। कथा श्रवण करने के लिए जिले और अन्य प्रदेशों से भक्त कथा सुनने के लिए शिरकत कर रहे हैं । आराध्य देव गोविंद देव मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी के कृपा सानिध्य में कथा आयोजित की जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here